लंदन की अदालत ने नीरव मोदी को दिया झटका, जमानत अर्जी खारिज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जुलाई 2019, 4:06 PM (IST)

नई दिल्ली। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट (London Westminster Court ) ने भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को फिर झटका दे दिया है। कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को फिर खारिज कर दिया है और उसकी कस्टडी 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 22 अगस्त को होगी। आपको बताते जाए कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपए की चपत लगाने का आरोप है। फरवरी 2018 में जब PNB घोटाला देश के सामने आया था, तभी से ही नीरव मोदी फरार चल रहा है। जब से लेकर अब तक उसकी देश में कई करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नीरव मोदी लंदन की वंड्सवर्थ जेल में है 19 मार्च, 2019 से बंद है। पीएनबी से कर्ज लेकर फरार होने के साथ ही नीरव पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं। भारत भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इससे पहले 12 जुलाई को भी उसकी जमानत याचिका यूके की हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी।