कर्नाटक के BJP नेता अमित शाह से मिले, अब तीन बजे होगी फिर बैठक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जुलाई 2019, 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली। कर्नाटक में एडी कुमारस्वामी (Hd kmaraswamy) की सरकार गिर जाने के बाद भाजपा अब वहां सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। कर्नाटक भाजपा के कुछ नेता आज अमित शाह से मिलकर राज्य की स्थिति की जानकारी दे दी है। अब तीन बजे अमित शाह से फिर मुलाकात होगी। दिल्ली आए कर्नाटक भाजपा नेता जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई, अरविंद लिंबावली, बीएस. येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र भी शामिल हैं। वहीं कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मधुसूदन ने गुरुवार को कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अनुशंसा कर सकते हैं। बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कर्नाटक से पहुंचे भाजपा नेताओं ने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। स्थानीय नेताओं ने बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता के मुद्दे पर जानकारी दी। बताया जा रहा है कि अमित शाह के मन में बागी विधायकों को लेकर कई तरह की शंकाए थीं, जिन्हें विधायकों ने दूर कर दिया। इसके बाद अमित शाह ने स्थानीय नेताओं से कहा कि वह इस पर पार्लियामेंट्री बोर्ड के अन्य सदस्यों से बात करेंगे। अभी अमित शाह-जेपी नड्डा संसद गए हैं, ऐसे में इस मुद्दे पर एक और बैठक दोपहर 3 बजे बुलाई गई है।