उत्तर कोरिया ने 2 छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में दागी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जुलाई 2019, 08:43 AM (IST)

दक्षिण कोरिया। दक्षिण काेरिया (South Korea )का दावा है कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में प्रक्षेपण किया है। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर से दो दागी गई मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी में उतरने से लगभग 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी थी।

जेसीएस के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समय अनुसार गुरुवार तड़के 5.34 बजे और इसके बाद 5.57 बजे वॉनसन क्षेत्र से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए गए और ज्यादा प्रक्षेपण होने की स्थिति में हमारी सेना निगरानी बनाए हुए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जेसीएस ने बताया कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया विभाग जांच कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने किस मिसाइल का प्रक्षेपण किया है।
जून के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump ) और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong-un )के बीच हुई मुलाकात के बाद पहली मिसाइल लॉन्चिंग है। उत्तर कोरिया ने इससे पहले 9 मई को परीक्षण किया था, इसमें दो मिसाइलें लॉन्च की गई थीं। इन दो मिसाइलों के साथ-साथ छोटे रॉकेट भी शामिल थे।