सिख ड्राइवर के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 कांस्टेबलों को किया बर्खास्त

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जुलाई 2019, 08:28 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कार्रवाई करते हुए मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar ) इलाके में ग्रामीण सेवा के ड्राइवर सरबजीत सिंह ( Sarabjit Singh)की पिटाई के मामले में दो कांस्टेबल को नौकरी से निकाल दिया है। आपको बताते जाए कि मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को पिछले महीने निलंबित कर दिया गया था।

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे कृत्य से पुलिस विशेषकर दिल्ली पुलिस जैसी मेट्रोपॉलिटन फोर्स की छवि खराब हो रही है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए डेप्युटी कमिश्नर राकेश कुमार ने कांस्टेबल पुष्पेंदर शेखावत और कांस्टेबल सत्य प्रकाश को नौकरी से हटाकर घर बैठा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि सिख ड्राइवर से मारपीट की घटना मुखर्जी नगर में 16 जून की शाम को हुई थी, जहां कथित रूप से टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस वैन के टक्कर मार दी थी। दोनों पक्षों के बीच इसके बाद बहस होने लगी थी। टेम्पो ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। इसके बाद कई पुलिस वाले ड्राइवर सरबजीत और उसके बेटे पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाने लगे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया था।

पीड़ित सरबजीत सिंह और उनके 15 साल के बेटे बलवंत सिंह ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 10-12 पुलिस वालों ने उन्हें और उनके बेटे की बुरी तरह पिटाई की। उसके बाद उन्हें उठाकर 10 कदम दूर थाने ले गए।