ऊटी। अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt )को ऊटी में शूटिंग के दौरान अपने
परिवार के साथ खास वक्त बिताने का अच्छा मौका मिल रहा है, जिससे आलिया काफी खुश हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहिन भट्ट के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर साझा की है।
तस्वीर में आलिया शाहीन को अपने आधे शॉल से ढके हुए और उनकी मां सोनी, आलिया को पीछे से गले लगाती दिख रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, ‘‘ढेर सारा प्यार’’।
‘राजी’ अभिनेत्री तस्वीर में बिना किसी मेकअप के बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं सोनी की मुस्कुराहट ने भी तस्वीर की शोभा बढ़ा दी है।
आलिया अपने पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट की फिल्म ‘सडक़ 2’ की शूटिंग के लिए ऊटी में हैं। यह फिल्म 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगामी फिल्म ‘सडक़ 2’ 1991 में आई फिल्म ‘सडक़’ का सीक्वल है। ‘सडक़’ में पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे।
(आईएएनएस)
यह भी पढ़े : आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास