सुभमन, अजिंक्य के टीम में न होने से हैरान हैं गांगुली

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 जुलाई 2019, 2:00 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के टीम में न चुने जाने से हैरान हैं।

गांगुली ने कहा, ‘‘टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। शुभमन गिल और रहाणे को वनडे टीम में नहीं देखकर हैरानी हुई।’’

उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं को तीनों फॉर्मेट के लिए समान खिलाड़ी को चुनना चाहिए, इससे खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

गांगुली ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता लय और आत्मविश्वास के लिए सभी फॉर्मेट में समान खिलाड़ी को चुनें। कुछ खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों में लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। यह सभी को खुश करने के लिए नहीं है, लेकिन देश के लिए सबसे अच्छे खिलाडिय़ों को चुनना चाहिए।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’