‘यह दुखद है कि ऐसी परिस्थिति में मुझे संन्यास लेना पड़ रहा है’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 जुलाई 2019, 4:16 PM (IST)

हरारे। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के ऑलराउंडर सोलोमोन मीरे (Solomon Mire) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) को निलंबित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद मीरे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

मीरे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने मौजूदा दौरे के समाप्त होने के समय खिलाडिय़ों एवं स्टाफ को अपने निर्णय के बारे में बता दिया था और अब मैं आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं।

मीरे ने कहा कि यह दुखद है कि ऐसी परिस्थिति में मुझे संन्यास लेना पड़ रहा है, लेकिन मौजूदा हालात मेरे नियंत्रण से बाहर है। मैं अपने करियर में नई दिशा में कदम बढ़ाना चाहता हूं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिम्बाब्वे के मीरे ने 47 वनडे, नौ टी20 और दो टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 995 और टी20 में 253 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम केवल 78 रन है। वनडे में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं जबकि टी20 और टेस्ट में उनके नाम एक-एक विकेट है।

ये भी पढ़ें - नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...