khap Panchayats In Bihar : अजब पंचायत ने गजब कानून से दी सजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 जुलाई 2019, 1:25 PM (IST)

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में घुमंतू खानाबदोश कुररियाड़ महासंघ की पंचायत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इन तस्वीरों के देख कर सहसा ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में भी खाप पंचायत (khap Panchayats) है। बिहार के समस्तीपुर जिले में कुरेड़ी समाज की खाप पंचायत कानून व्यवस्था के लिए चुनौती (Karori Community Khap Incident In Bihar) बन गई है।

तस्वीर देखने से यह प्रतीत होता है कि कुरेड़ी समाज (Karori Community Khap Incident In Bihar) में देश का कानून नहीं बल्कि अपना कानून और अदालत है। अगर कोई दोषी हुआ तो ऑन द स्पॉट सजा दी जाती है। इस जाति का पंचायत साल में एक बार होती है। पांच दिवसीय महापंचायत रविवार को समस्तीपुर से सटे शंभूपट्‌टी गाछी में शुरू हुई।

इस पंचायत (निजी अदालत) में इस समुदाय के निजी कानून और न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोषियों को सजा दी गई। इसे लेकर कई तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोषियों को अजीब तरीके से सजा दी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि रविवार को समस्तीपुर के समीप लगे इस पंचायत में (A Large Number Of People Were Gathered At The Panchayat To Witness The So-Called Punishment) चार मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें दोषी को खंभे से बांधकर कोड़ा से पीटना, उल्टा कर खंभे से लटकाने और महिलाओं के सिर के बाल काटकर उसके चहरे पर कालिख लगाने तक की सजा दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वीडियो में स्पष्ट है कि दोषियों के खिलाफ आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया। सूत्रों का कहना है कि इस पंचायत में न्यायाधीश और पुलिस भी समाज के ही लोग होते हैं, तथा दोषी भी समाज के ही लोग होते हैं। यही कारण है कि इस अदालत की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास वम्र्मन ने सोमवार को बताया कि ऐसी घटना की जानकारी पुलिस को भी मिली है, लेकिन किसी प्रकार की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भुक्तभोगी शिकायत करता है, तो दोषियों पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कहता दिख रहा है, "हमारा समाज कानून की इज्जत करता है। पंचायत में मानवाधिकार का हनन नहीं होता है। समाज के लोग आपस में बैठक कर मामलों का समाधान अपने स्तर पर खोज लेते हैं।"

सूत्रों से पता चला है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कुररियाड़ समाज का प्रमुख है। वीडियो के वायरल होने पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ऐसी घटना की निंदा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार इसी 'सुशासन' का दम भरती है। उन्होंने कहा कि कानून को धता बताते हुए खुलेआम पंचायत लगाकर सजा दी जा रही है। यह कैसा सुशासन है?

बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को देख रही है और जांच कर रही है। कोई भी सभ्य समाज ऐसी घटनाओं को सही नहीं ठहरा सकता।

ये भी पढ़ें - सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...