आस्ट्रेलिया के पूर्व विंबलडन युगल चैम्पियन मैक्नामारा का निधन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 जुलाई 2019, 5:18 PM (IST)

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस स्टार पीटर मैक्नामारा (Peter McNamara) का निधन हो गया। पीटर की उमर 64 साल थी और वह कैंसर से पीडि़त थे। पीटर ने पाल मैक्नैमी के साथ सफल जोड़ी बनाते हुए 1983 में विश्व रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया था।

इन दोनों ने 1979 में आस्ट्रेलियन ओपन और 1980 तथा 1982 में विंलबलडन खिताब जीता था।

मेलबर्न में जन्मे पीटर का सोमवार को निधन हुआ। पीटर को मुख्य तौर पर युगल मुकाबलों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने जो पांच एकल खिताब जीते थे, उनमें से दो के फाइनल में उन्होंने अमेरिका के जिमी कानर्स और चेक गणराज्य के इवान लेंडल को हराया था।

मैक्नैमी के साथ शानदार करियर केबाद पीटर ने 1987 में संन्यास ले लिया। इसके बाद वह कोच बने और मार्क फिलिपोसिस, ग्रिगोर दिमित्रोव को कोचिंग दी।

इसके बाद वह मैट इब्डेन और वांग कियांग के भी कोच रहे।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे