मुथैया मुरलीधरन की जगह इनकी फोटो लगा ICC हुआ ट्रोल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 जुलाई 2019, 4:29 PM (IST)

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एक गलती के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। दरअसल उसने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के स्थान पर बाएं हाथ के एक और श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ (Rangana Herath) की फोटो शेयर कर दी।

आईसीसी को कुछ ही देर बाद गलती पता चल गई और उसने ट्वीट हटा लिया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और क्रिकेट फैंस ने उसे खूब ट्रोल किया। आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज मुरलीधरन ने 9 साल पहले आज ही के दिन यानी 22 जुलाई को एक विशेष रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट (133वां) की आखिरी गेंद पर 800 विकेट पूरे किए थे। यह मैच गाले मैदान पर भारत के खिलाफ हुआ था। मुरलीधरन टेस्ट में यह मील का पत्थर छूने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। इस मौके पर आईसीसी ने मुरलीधरन के लिए पोस्ट शेयर की और उसे लेने के देने पड़ गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक फैन ने लिखा आईसीसी मुरलीधरन और हेराथ में फर्क नहीं समझती, तभी तो उसने इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित कर दिया। दूसरे यूजर ने लिखा फोटो देखकर सभी हैरान हैं। उल्लेखनीय है कि टेस्ट में मुरलीधरन के बाद शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (575) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) का नंबर आता है।

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार