5वां वनडे : भारत ए 8 विकेट से जीता, सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 जुलाई 2019, 1:37 PM (IST)

सेंट जोंस (एंटिगा)। रितुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए (India A) ने रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज-ए (West Indies A) को 8 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

भारतीय टीम ने कूलिज क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच के दौरान 237 रनों के लक्ष्य को 33 ओवर में हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन ने 40 गेंदों पर 69 रन बनाए जबकि रितुराज ने 99 रनों की पारी खेली।

अय्यर ने 61 रनों की बेमिसाल पारी खेली। रितुराज एक रन से शतक चूक गए। रितुराज ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के उड़ाए। शुभमन की 40 गेंदों की पारी में 8 चौके व 3 छक्के शुमार रहे। श्रेयस ने 64 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के जमाए। कप्तान मनीष पांडे सात रन पर नाबाद लौटे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले वेस्टइंडीज-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में 236 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज के लिए सुनील अम्बरीस ने 61 रन बनाए, जबकि शेरफाने रदरफोर्ड ने 65 रनों की पारी खेली। इंडिया-ए की ओर से नवदीप सैनी, दीपक चाहर तथा राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए। ये तीनों वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें - ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश