SP विधायक हसन का विवादित बयान, कहा- BJP के दुकानदाराें से सामान नहीं खरीदें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 जुलाई 2019, 11:52 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party के विधायक नाहिद हसन (Nahid Hassan)का विवादित वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विधायक इस वीडियो में विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के दुकानदारों से सामान नहीं लेने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


वीडियो में सपा विधायक हसन कहते हैं कि हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती हैं और उनका घर चलता है इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि भाजपा समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें। मेरी लोगों से अपील है कि आप 10 दिन, एक महीना या कुछ दिन उधर-इधर से सामान खरीद लीजिए लेकिन जितने भी भाजपा के लोग बाजार में बैठे हैं, उनसे सामान मत खरीदिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कैराना विधायक ने वीडियो में आगे बता रहे हैं कि ऐसा करने से इन लोगों की तबीयत में सुधार आ जाएगा। कैराना विधायक के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक हसन ने लोगों से कहा कि अगर आप भाजपा समर्थक व्यापारियों और दुकानदारों से सामान लेना बंद कर देंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाएगी।