गालिब इन न्यू दिल्ली ने थिएटर लवर्स को हंसा-हंसा कर किया लोट-पोट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 जुलाई 2019, 8:16 PM (IST)

जयपुर । जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में मंचित हिंदी-उर्दू नाटक ‘गालिब इन न्यू दिल्ली’ ने जयपुर के थिएटर लवर्स को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया। आज की प्रस्तुति के साथ ही 12-दिवसीय ‘विरसा 2019‘ के तहत आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों का भी समापन हुआ।
‘विरसा‘ के तहत अंतिम तीन दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जेकेके द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान उर्दू अकादमी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर जेकेके के अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान भी उपस्थित थे।
डॉ. एम. सईद आलम द्वारा निर्देशित हास्य से भरपूर 90 मिनिट के इस नाटक में उर्दू के महान शायर, मिर्जा गालिब द्वारा मरणोपरांत ‘नई दिल्ली‘ में विजिट करने पर होने वाली मजेदार घटनाओं को दर्शाया गया। इस नाटक की पटकथा डॉ. आलम ने ही लिखी है। उन्होंने नाटक में गालिब का किरदार भी निभाया है। परिकल्पना पर आधारित इस नाटक में बताया गया कि गालिब नई दिल्ली को देख हैरान हैं। उनसे आधार कार्ड मांगा जाता है। उन्हें अपनी ही हवेली से बेघर कर दिया जातां है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नाटक आगे बढता है तो गालिब को बिहार के एक युवक जयहिंद, जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र भी है, के साथ एक सर्वेंट क्वार्टर में रहना पडता है। उनका आत्मविश्वास तब डगमगा जाता है जब - जयहिंद और उसकी मकान मालकिन श्रीमती चड्ढा जगजीत सिंह की आवाज और नसीरुद्दीन शाह के स्क्रीन चित्रण के माध्यम से गालिब की काबिलियत को पहचानती है। दोनों के उकसाने और अपनी पहचान पुनः स्थापित करने के लिए गालिब अपने-आपको आधुनिक युग के अनुसार बदलने का फैसला लेते है। वे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करते हैं और विज्ञापन एजेंसी का सहारा लेते हैं। आखिरकार वे शेरवानी छोड़कर टीशर्ट पहन लेते हैं और शोभा डे से अपनी जीवनी अंग्रेजी में लिखवाते हैं। फिर से सफलता प्राप्त कर वे तय करते है कि अब हवेली में कौन रहेगा और वो फ्लैट में शिफ्ट हो जाते हैं।


नाटक में अभिनय करने वाले अन्य कलाकारों में जसकिरन चौपड़ा; हिमांशु श्रीवास्तव; मनीष कुमार; यशराज मलिक; आर्यन प्रताप सिंह; तनय तरानी, आदि शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि पाईर्रोटस ट्रूप द्वारा प्रस्तुत यह नाटक भारत का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी प्ले है, जिसके अब तक 490 शो हो चुके हैं।