World Cup : फाइनल खत्म होने के बाद कीवियों से मिले थे मैकुलम, कहा...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 जुलाई 2019, 7:09 PM (IST)

वेलिंग्टन। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने कहा है कि न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) के फाइनल मैच से आगे निकलना होगा। विश्व कप का फाइनल मैच टाई रहा था और फिर सुपर ओवर में गया था। सुपर ओवर भी टाई रहा और इंग्लैंड ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विश्व विजेता बनने में सफल रहा।

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने मैकुलम के हवाले से लिखा है कि यह उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है। चेंजिंग रूम में मैंने उस दिन उन लोगों के साथ बीयर पी थी। पूरी टीम टूटी हुई थी। न्यूजीलैंड को पहली बार 2015 के फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान मैकुलम ने कहा, उन्होंने जो किया है उस पर उन्हें बहुत गर्व है।

आने वाले दिनों, महीनों में वे समझेंगे कि वह कितना शानदार मैच था, उस स्तर पर उस मैच को खेलना और वो भी जिस तरह से वो खेले वो कितना लाजवाब था। मैकुलम की टीम को चार साल पहले मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चार साल बाद न्यूजीलैंड एक बार फिर फाइनल में पहुंची। इस बार उसकी कमान मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन के हाथों में थी और मैदान था क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉड्र्स, लेकिन नतीजा नहीं बदला। कीवी स्वदेश लौटे लेकिन उप-विजेता के तमगे के साथ। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइल में दो बार चैंपियन भारत, तो इंग्लैंड ने पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य