कलाकारों ने दी सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 जुलाई 2019, 4:28 PM (IST)

धर्मशाला। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से शनिवार को कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बासा में नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत तथा लोक नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। दल के कलाकारों ने समूह गान के माध्यम से आरटीआई अधिनियम की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि सूचना का अधिकार क्या है व इसके माध्यम से किसी भी विभाग कार्यप्रणाली पर संदेह होने पर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त की जा सकती है।

रजोल कला मंच के प्रभारी अशोक चौधरी ने इस दौरान सूचना का अधिकार अधिनियम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से सूचना का अधिकार अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम लागू होने से जहां पारदर्शिता आई है वहीं पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है।

इस अवसर पर बासा की प्रधान प्रेमलता के साथ साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे