जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना रोबोट जन -जागरूकता अभियान के लिए सशक्त माध्यम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 जुलाई 2019, 10:12 PM (IST)

जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता अमिताभ शर्मा ने कहा कि रोबोट आम जन को प्रभावी संदेश देने के साथ ही जन जागरूकता अभियान के लिए सशक्त माध्यम हैं। शर्मा गुरूवार को यहां महाराजा बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल में रोबोट की उपयोगिता का आंकलन करने और उसकी सार्थकता को देखते हुये ठोस कचरा प्रबंधन से संबंधित एवं जन जागृति कार्यो में उसका उपयोग पर विचार करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश में कई संस्थानों के द्वारा रोबोट के माध्यम से न केवल सूचना शिक्षा और संचार कार्यो को बल्कि अन्य सेवा प्रदाता के रूप में भी सेवाएं ली जा रही हैं, इसी आधार पर स्मार्ट सिटी जयपुर द्वारा सूचना शिक्षा और संचार कार्याे में रोबोट की उपयोगिता का आंकलन करने और उसकी सार्थकता को देखते हुये ठोस कचरा प्रबंधन से संबंधित एवं जन जाग्रति कार्यो में उसका उपयोग पर विचार करने के लिए यह आयोजन रखा गया ताकि छात्र-छात्राओं के साथ साथ आम जन में ठोस कचरा प्रबन्धन और स्मार्ट सिटी के कार्याे के प्रति उत्सुकता के साथ-साथ जन जागरूकता भी बढ सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि रोबोट का सर्व प्रथम जयपुर में स्कूली बच्चों को ठोस कचरा प्रबंधन में जानकारी बढाने में उपयोग किया जाने तथा उसके बाद अधिकतम सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्मार्ट सिटी से जुडे़ अन्य निर्माण कार्यो से सम्बन्धित जनजाग्रति के कार्याे में उपयोग किया जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, ताकि जन-जाग्रति के साथ-साथ आमजन को रोबोट के माध्यम से मनोरंजन, शिक्षा और संचार कार्याे में उसकी उपयोगिता की जानकारी भी मिल सके।

छात्राओं द्वारा रोबोट से सवाल -जवाब के अवसर पर रोबोट सेवा प्रदाता द्वारा प्रदर्शन एवं उसकी उपयोगिता से वहां उपस्थित छात्राओें ने गीले एवं सूखे कचरे के उचित निस्तारण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया ।

स्कूल प्राचार्या पुखराज आर्य ने बताया कि ठोस कचरा प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्या अपने आप में एक विकराल समस्या है, और उसके लिए रोबोट के माध्यम से जनजागृति अभियान, एक अभिनव अभियान है, जिसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं। रोबोट प्रदर्शन के अवसर छात्राओं के साथ अन्य अध्यापिकाओं ने भी प्रदर्शन की सराहना की।