WC 2019 : वेटोरी ने इन तीन कीवी खिलाडिय़ों का इसलिए लिया नाम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 जुलाई 2019, 3:51 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर डेनियल वेटोरी (Daniel Vettori) का मानना है कि टीम को विश्व कप (World Cup 2019) के अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए और आगे के मैचों के लिए इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। वेटोरी ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि इस विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, दोनों टीमें शानदार थी।

प्रत्येक समय दोनों टॉप पर थी और फिर उन्होंने इसे अपने नियंत्रण में लिया। इसलिए आप इस मैच के कई हिस्सों का विश्लेषण कर सकते हैं। वेटोरी ने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी घर लौटने पर निराश होंगे, लेकिन फाइनल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उस पर उन्हें हमेशा गर्व होना चाहिए। पूर्व कप्तान ने अपने खिलाडिय़ों की तारीफ करते हुए कहा, जिम्मी नीशम ने शानदार काम किया। लॉकी फग्र्यूसन ने बेहतरीन विकेट लिए।

टॉम लैथम ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच से नकारात्मक चीजों के बजाय सकारात्मक चीजें ज्यादा हैं। वेटोरी ने साथ ही इंग्लैंड की भी तारीफ की, जिन्होंने घरेलू दर्शकों के सामने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने तीन अन्य सेमीफाइनलिस्ट टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह के प्रदर्शन को आप कम नहीं आंक सकते।

‘विश्व कप खिताब को बांटने के बारे में सोचा जाना चाहिए’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड मानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) को विश्व कप खिताब को बांटने के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। विश्व कप फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। निर्धारित ओवर और सुपर ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था।

क्रिकइंफो ने स्टीड के हवाले से बताया कि शायद जब आप सात सप्ताह तक खेले और फाइनल में अलग नहीं किए जा सके तो मैं समझता हूं कि इस बारे में सोचा जाना चाहिए। लेकिन फिर विश्व कप में कई चीजें हुई जिसमें से यह एक है। हर चीज की समीक्षा की जाएगी और मैं समझता हूं कि अभी ऐसा करने का अच्छा समय है। लेकिन शायद अभी चीजों को शांत होने दीजिए।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैक्मिलन ने भी कहा कि ट्रॉफी को साझा करना सही चीज होगी। मैक्मिलन ने कहा, यह फाइनल के परिणाम को बदलने वाला नहीं है। लेकिन यह कहना सही होगा कि अगर सात सप्ताह के अंत में इस तरह से एक बड़े टूर्नामेंट में 50 ओवर के मैच के बाद दो टीमें अलग नहीं हो सकतीं और फिर सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकला तो इसका मतलब रन के मामले में कोई भी टीम हारी नहीं। ऐसे में ट्रॉफी साझा करना ही सही चीज है।

ये भी पढ़ें - IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...