Mumbai Building Collapse : इमारत हादसे पर PM मोदी, शाह ने जताया दुख

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 जुलाई 2019, 6:14 PM (IST)

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah) ने मुंबई के डोगरी इलाके में हुए हादसे पर दुख जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के प्रति हैं जिन्होंने हादसे में अपनों को खोया है। मैं घायलों की जल्द स्वस्थय हो जाने प्रार्थना करता हूं। महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी राहत और बचाव कार्य में रचे हूए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में मुंबई में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से काफी आहत है। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और घायलों की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।

बता दें, मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को चार मंजिला इमारत (Mumbai Building Collapse) गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। केसरबाई इमारत सुबह लगभग 11.30 बजे ढह गई। इसके बाद अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने घटनास्थल पर जाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया था, वहीं एनडीआरएफ वहां पहुंचकर उनका सहयोग करने लगा था।

संकरी सड़कें, भारी भीड़ और घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र आवासीय और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली केसरबाई इमारत के भूतल में खाने-पीने का व्यवसाय भी चलता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुंबई इमारत सुधार और पुनर्निर्माण बोर्ड (एमबीआरआरबी) के चेयरमैन विनोद घोसालकर ने हालांकि कहा कि हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि लगभग 80 साल पुरानी मानी जा रही जर्जर इमारत की मरम्मत का काम बी.एस.बी. डेवलपर्स को दिया गया था, जिसने अभी तक काम शुरू नहीं किया था।

घोसालकर ने कहा, 'यह गंभीर मामला है और हम इसकी जांच करेंगे कि मरम्मत कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ था और इसमें किस कारण से देरी हो रही थी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।'

कांग्रेस नेता भाई जगताप और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मजीद मेमन समेत विपक्ष के नेताओं ने खतरनाक इमारतों को चिह्नित करने और उन्हें खाली कराने के लिए उचित कदम उठाने में राज्य सरकार पर असफलता का आरोप लगाया।