नवनियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण के बाद पदस्थापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 5:08 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा- 2016 के परिणाम के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की अनुशंषा पर कार्मिक (क-4/2) विभाग द्वारा राजस्थान राज्य समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा में विभाग को नये अधिकारी आवंटित किये गये थे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवर मल वर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा- 2016 में राजस्थान राज्य समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा में जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी के पद पर 17 एवं परिवीक्षा एवं कारागृृह कल्याण अधिकारी के पद पर 8 अभ्यर्थियों का चयन विभागीय सेवाओं के लिए हुआ।
निदेशक ने बताया कि चयनित अधिकारियों को दिनांक 10.7.2019 से 13.7.2019 तक इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षणोपरान्त जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी के पद पर उपस्थित 12 एवं परिवीक्षा एवं कारागृृह कल्याण अधिकारी के पद पर उपस्थित 5 अधिकारियों को फील्ड में नियुक्त कर दिया गया है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे