उद्योग विभाग का पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 5:01 PM (IST)

जयपुर। राज्य के उद्योग विभाग ( industry department) द्वारा तीज लहरिया उत्सव का आयोजन ओढ़नी-लहरिया थीम पर किया जाएगा। उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णा कांत पाठक ने सोमवार को उद्योग भवन में तीज लहरियां उत्सव की तैयारी बैठक ली। उन्होंने बताया कि राज्य के परंपरागत शिल्प के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए उद्योग विभाग ने पहल की है और महिलाओं के परंपरागत उत्सव सिंजारा को कुछ अलग व खास बनाने के लिए तीज लहरिया उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
आयुक्त डॉ. पाठक ने बताया कि तीज लहरिया उत्सव का आयोजन 26 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। तीज लहरिया उत्सव को आकर्षक व बहुआयामी बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लहरिया के विविध रुपों को प्रदर्शित और बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए बुनकर संघ, हथकरघा विकास निगम, रुडा, राजसिको आदि को जोड़ने के साथ ही बुटिक संचालको व इच्छुक सहभागियों की भागीदारी के लिए उद्यम प्रोत्साहन संस्थान उद्योग विभाग में सीधे या ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं।
डॉ. पाठक ने बताया कि तीज लहरिया उत्सव में लहरिया के विविध रुपों के साथ ही मोठड़ी, बांधनी आदि साडि़यां, लहरिया शूट, दुपट्टे सहित अन्य परिधान उपलब्ध होंगे। पुरुषों के लहरियां साफे सहित अन्य परिधान भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। पांच दिवसीय लहरिया उत्सव में परंपरागत के साथ ही आधुनिकता का भी समावेष होगा। उचित मूल्य, गुणवत्ता और विषिष्ठता पर खास जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे जयपुरवासियों खासतौर से महिलाओं को सिंजारा के अवसर पर निर्माताओं से भी सीधा संवाद कायम होने से मध्यस्थों का हस्तक्षेप नहीं होगा।
बैठक में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के जीएम संजीव सक्सैना, यूपीएस ईडी एसएस शाह, राजसिको के महाप्रबंधक दिनेश सेठी, बुनकर संघ एमडी आरके आमेरिया, रुडा से योगेन्द्र गुरनानी व साधना उपमन्यु,, आरएसडीसी के महाप्रबंधक नायब खान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र द्वय डीडी मीणा व सुभाष शर्मा, बुनकर सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक पीआर राजेन्द्र शर्मा आदि ने सुझाव दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे