बारिश के दो रूप : असम और बिहार में आफत, दिल्ली में बारिश से मिली राहत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 4:42 PM (IST)

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून (Monsoon 2019) ने अपनी दस्तक दे दी हैं। असम और बिहार (Asam and Bihar) में भारी बारिश (Heavy Rain) से हाहाकार मचा हुआ है। मूसलाधार बारिश ने बिहार के ज्यादातर शहरों को पानी-पानी कर दिया है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के बाद ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात से मोरीगांव में लगभग 200 गांव प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश से बिहार में बहनेवाली नदियों में पानी तेज उफान से बढ़ रहा है।

सूबे के दर्जनभर से ज्यादा जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। लोगों का घर-द्वार सब बाढ़ में डूब चुके हैं। दरभंगा (Darbhanga)और मधुबनी (Madhubani) में हालात बहुत ही खराब हैं। इसके अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सुपौल और मुजफ्फरपुर भी बाढ़ की चपेट में हैं। कमला नदी समेत कई नदियां अपना विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं, बाढ़ से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के छह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

दिल्ली में बारिश...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिल्ली में बारिश...
वहीं दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लोगों का बारिश का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म हो गया है। दिल्ली में बारिश हो रही है। शहर में बारिश हो रही है। काफी दिनों से लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे थे। बारिश से लोगों को राहत मिली है।

आईएमडी (IMD) ने गुरुवार तक बारिश जारी होने की भविष्यवाणी की है। निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काईमेट (SkyMate) ने भी आईएमडी की भविष्यवाणी को दोहराया है कि सोमवार से बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा, "दिल्ली एनसीआर की हवाएं पूर्व की ओर चलने लगी हैं। हमें उम्मीद है कि मौसम में परिवर्तन आएगा और आज शाम तक बारिश शुरू होगी। और इसकी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी।

भारी बारिश के कारण हरियाणा में भी जीवन असत- व्यस्त हो गया है। बारिश के पानी की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ रहा है।

पानी लोगों के घरों तक घुस गया है जिसका परिणाम ये हो रहा है कि लोगों को रहने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के बाद लोगों का बुरा हाल है। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लोग सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं।