Ashes Series 2019 : इंग्लैंड के खिलाफ इन दो कंगारुओं को मिल सकता है मौका

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 3:58 PM (IST)

सिडनी। कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) और मार्नस लाबुश्चाने (Marnus Labuschagne) को ऑस्ट्रेलिया की एशेज (Ashes) टीम में जगह मिली सकती है। इन दोनों को 25 सदस्यीय प्राथमिक टीम में शामिल किया गया है। इस सूची में ग्लेन मेक्सवैल और मार्कस स्टोइनिस को शामिल नहीं किया गया है। 25 सदस्यीय टीम अभ्यास मैचों के लिए चुनी गई है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले इस टीम को 16 सदस्यीय टीम में तब्दील कर दिया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि पिछले साल बैनक्राफ्ट ने ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वो भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ।

वे दक्षिण अफ्रीका में टीम के सर्वोच्च स्कोरर भी रहे थे। वे इस समय डरहम के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं। वे चयन के लिए अच्छा दावा पेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैनक्रॉफ्ट पर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर ही गेंद से छेड़छाड़ के लिए नौ महीने का प्रतिबंध लगा था। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वे एक बार फिर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। होंस ने ऐसे भी संकेत दिए हैं कि टीम में पांच तेज गेंदबाजों, बैक अप स्पिन गेंदबाज और दो विकेटकीपरों को चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन