कर्नाटक संकट: येदियुरप्पा बोले, बहुमत हमारे साथ, अविश्वास प्रस्ताव 18 को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 2:17 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक संकट (Karnataka crisis) के बीच 18 जुलाई को कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद विधानसभा में वोटिंग की जाएगी। लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तारीख तय की गई है।
कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा है कि उन्हें बहुमत हासिल करने का 100 फीसदी भरोसा है। येदियुरप्पा ने कहा कि मुंबई में मौजूद 15 विधायक, 2 निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देंगे। येदियुरप्पा ने बताया कि भ को 2 और विधायकों का समर्थन हासिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा का दावा हमारे साथ ...
भाजपा नेता सुरेश कुमार ने कहा कि अब ये कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वे विधानसभा में बहुमत साबित करें। सुरेश कुमार ने कहा कि सीएम ने कहा था कि स्पीकर विश्वास मत परीक्षण के लिए समय निर्धारित करें। उन्होंने दावा किया कि हमारे 105 विधायक एक साथ हैं।