Eng vs NZ Final : हार के बाद ऐसा बोले कीवी कप्तान केन विलियमसन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 1:33 PM (IST)

लंदन। न्यूजीलैंड की टीम भले ही विश्व कप (World Cup 2019) के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से हार गई हो, लेकिन कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का मानना है कि उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के बाद विलियमसन ने कहा कि हां, जाहिर तौर पर मैं निराश हूं।

आप जानते हैं कि इस अवसर को पाने के लिए खिलाडिय़ों ने बहुत काम किया था। यहां आकर लगातार दूसरे विश्व कप के फाइनल में खेलना और बेहद कम अंतर से खिताब न जीत पाना, यह दुखद है। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट के दौरान मैंने संवाददाता सम्मेलन में पहले भी अनियंत्रित चीजों के बारे में बात की है और कई ऐसी चीजें हुई जिन्हें झेल पाना बहुत मुश्किल है।

विलियमसन ने कहा कि मैं इंग्लैंड को श्रेय दूंगा, केवल इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जिस प्रकार की क्रिकेट खेली है, वे जीत के हकदार हैं। मैच टाई होने के बाद दोनों में जो भी टीम आज ट्रॉफी जीतकर गई वो शायद खुद को सौभाग्यशाली समझ रही होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस पूरे टूर्नामेंट में कम रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड ने कई मैच जीते। इस पर विलियमसन ने कहा कि हम 250 से 260 का स्कोर चाहते थे। हम जानते थे कि यह आसान नहीं है और हम उम्मीद कर रहे थे कि पिच थोड़ी ड्राई होगी और ऐसा ही हुआ। मैं समझता हूं कि शुरुआती 10 ओवर में हमें मूवमेंट मिली और हम शुरुआती विकेट चटका पाए। मैं समझता हूं कि पूरे टूर्नामेंट में पिच और गेंदबाजों के सही जगह पर गेंद डालने के कारण हम जल्दी विकेट ले पाए।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य