इसी सत्र से शुरू होंगे चार देवनारायण आवासीय विद्यालय और तीन छात्रावास

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 11:11 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश में चार देवनारायण आवासीय विद्यालय तथा तीन देवनारायण आदर्श छात्रावास इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके लिए करीब 52 करोड़ 87 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए करीब 45 करोड़ 52 लाख रुपए तथा आदर्श छात्रावासों के लिए करीब 7 करोड़ 35 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
ये विद्यालय भरतपुर के अलापुरी रसेरी, सवाई माधोपुर के मकसूदनपुरा, अजमेर के केकड़ी तथा पाली के देवडूंगरी में संचालित किए जाएंगे। गहलोत ने प्रत्येक विद्यालय के लिए करीब 11 करोड़ 38 लाख रूपए मंजूर किए हैं।
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने देवनारायण आदर्श छात्रावास योजना के तहत नागौर जिले के कुचामन सिटी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा, तथा चित्तौड़गढ़ के बेगूं में नवनिर्मित छात्रावासों के संचालन के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इन वित्तीय स्वीकृतियों से इन विद्यालयों एवं छात्रावासों के संचालन के लिए नवीन पदों का सृजन हो सकेगा एवं सामग्री खरीद तथा संविदा आधारित सेवाएं ली जा सकेंगी। प्रत्येक आवासीय विद्यालय के लिए 20 से अधिक शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों के नवीन पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे