बिहार, असम में बाढ जैसे हालात, 15 लोगों की मौत, 42 लाख लोग प्रभावित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 जुलाई 2019, 08:51 AM (IST)

नई दिल्ली। भारी बारिश के बाद बिहार, असम में नदियां उफान पर हैं। बिहार प्रदेश के 11 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिनमें से 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इससे बिहार में चार लोगों की मौत हो गई है। इन इलाकों में पानी भरने से अब लोगों की हिम्मत जवाब देने लगी है। सीमा पार नेपाल में भी भारी बारिश के चलते राज्य पर दोहरी मार पडी है।

बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी और शिवहर, सुपौल, मुजफ्फरपुर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अररिया में दो, शिवहर और किशनगंज जिले में एक-एक लोग की मौत हुई है। सीतामढ़ी जिले में 11 लाख, जबकि अररिया में 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 12 टीमों को बचाव और राहत कार्यों में लगाया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुपौल जिले में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हो चुके हैं। मुजफ्फरपुर के औराई में एक दर्जन से अधिक गांव मे बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके बाद लोगों को ऊंची जगह पर शरण लेनी पड़ी है। असम में भी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई, जबकि राज्य के 28 जिलों में करीब 26.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, जोरहाट, बाड़पेट और धुबरी जिले में चार लोगों की मौत हो गई। बाड़पेट में सबसे ज्यादा 7.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों और ज्यादा बारिश की आशंका जताई है, जिससे ब्रह्मपुत्र नदी के जलस्तर में और इजाफा होगा। इससे हालात और बिगड़ेंगे।