मदरसे में मंदिर बनवाएंगी सलमा अंसारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जुलाई 2019, 5:22 PM (IST)

अलीगढ़। हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करते हुए पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने ‘चाचा नेहरू मदरसा’ के अंदर एक मस्जिद व एक मंदिर का निर्माण कराने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित चाचा नेहरू मरदसे का संचालन खुद सलमा अंसारी ही करती हैं।

सलमा ने संवाददाताओं से कहा कि इससे यहां पढऩे वाले छात्रों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जब वे मदरसे के बाहर किसी मस्जिद या मंदिर में जाते हैं और कोई अप्रिय घटना होती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी होगी। हमने अब फैसला किया है कि मंदिर व मस्जिद दोनों का निर्माण परिसर के भीतर किया जाएगा, जिससे हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’’

सलमा अंसारी ने कहा कि वह यहां पढऩे वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर चिंतित हैं क्योंकि यहां हिंदू व मुस्लिम दोनों धर्मों के छात्र पढ़ते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए मौत की सजा सही है। इस तरह के अपराध समाज पर धब्बा हैं।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे