नेत्रहीनों को मिलेगी राहत, RBI लाएगा मोबाइल ऐप जिससे पहचान लेंगे नोट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जुलाई 2019, 4:02 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दृष्टिबाधित या नेत्रहीन लोगों को नोटों की पहचान करने में सहायता के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन (mobile app ) पेश करने जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने लेनदेन में नकदी का बहुआयात में इस्तेमाल को देखते हुए यह कदम उठाया। वर्तमान में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के बैंक नोट चलन में हैं।

रिजर्व बैंक ने बताया कि नेत्रहीन लोगों के लिए नकदी आधारित लेनदेन को सहायता करने में मददगार बनेगा। नोट को पहचानने में नेत्रहीनों की मदद के लिए ‘इंटाग्लियो प्रिंटिंग’ आधारित पहचान चिह्न दिए गए हैं। यह चिह्न 100 रुपए और उससे ऊपर के नोट में हैं। नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने के बाद चलन में नए आकार और डिजाइन के नोट उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



रिजर्व बैंक नेत्रहीनों को अपने दैनिक कामकाज में बैंक नोट को पहचानने में आने वाली समस्याओं को लेकर संवेदनशील बने हुए है। बैंक मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए वेंडर की तलाश कर रहा है। यह ऐप महात्मा गांधी सीरीज और महात्मा गांधी (नई) सीरीज के नोटों की पहचान करने में सक्षम होगा।

इसके लिए व्यक्ति को नोट को फोन के कैमरे के सामने रखकर उसकी फोटो लेनी होगी। यदि नोट की तस्वीर सही से ली गई होगी तो ऐप ऑडियो नोटिफिकेशन के माध्यम से नेत्रहीन व्यक्ति को नोट के मूल्य के बारे में बता देगा। अगर तस्वीर ठीक से नहीं ले पाए तो फिर नोट को रीड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो ऐप सहायता करने की सूचना देगा।

रिजर्व बैंक ऐप बनाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों से निविदाएं मांगी है। बैंक पहले भी इसी तरह के प्रस्ताव के लिए आवेदन मांगे थे। देश में करीब 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं। आरबीआई की इस पहल से उन्हें बहुत लाभ होगा।