बैडमिंटन : यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हारे सौरभ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जुलाई 2019, 3:07 PM (IST)

फुल्र्टन (अमेरिका)। राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को यूएस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड नंबर-56 थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक ने वल्र्ड रैंकिंग में 43 पायदान पर मौजूद वर्मा को सीधे गेमों में 21-9, 21-18 से पराजित किया। इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था।

सीनसोमबूनसुक ने इस मैच को जीतने के लिए केवल 39 मिनट का समय लिया। वर्मा की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में वर्मा ने हमवतन एचएस प्रणॉय को मात दी थी। वर्मा ने दूसरी सीड प्रणॉय को एक रोमांचक मुकाबले में 21-19, 23-21 से हराया था।

वर्मा ने 50 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था। उन्होंन 2017 के इंडिया ओपन में भी प्रणॉय को पराजित किया था।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे