महिला प्रोफेसर्स को इंटरनेट जनित कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019, 9:24 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर्स को इंटरनेट जनित कॉल कर अभ्रदता करने वाले बालपअचारी को पुलिस टीम ने शुक्रवार को हिसार हरियाणा से निरूद्घ किया है। डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाईट से स्टाफ पोर्टल लिस्ट से मोबाइल नंबर लेकर 40 महिला प्रॉफसेर को इंटरनेट जनित कॉल कर अभ्रदता की गई।

वॉईप कॉल को ट्रेस करने के प्रयास के दौरान एक महिला प्रोफेसर के घर पर आपतिजनक सामान के कुरियर भी भेजा गया। ऑर्डर बुक करने वाली प्रोडक्ट वेबसाइट के जरिए पुलिस टीम हिसार हरियाणा की गुरूम्ज बेश्वर यूनिवसिर्टी ऑफ सार्इंस एवं टेक्रॉलोजी जा पहुंची। पुलिस टीम ने बालअपचारी को निरूद्घ किया। जिसके बैग से गगर्स आर लूजर लिखी पर्ची मिली थी। पूछताछ में उसने बताया कि मै लूजर नहीं हो सकता, वह दिखाना चाहता था कि क्या कर सकता हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे