करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में अंतर राज्य ठग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019, 3:52 PM (IST)

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को अंतर राज्य ठग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश तिवारी (50) मूलतः अजमेर हाल निवारू रोड झोटवाड़ा का रहने वाला है। झोटवाड़ा थाने में महेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कराया था कि उसका चाय पत्ती का व्यवसाय है उसका संपर्क सुरेश तिवारी से हुआ जिसने 38 लाख रुपए का माल लेकर 600000 का भुगतान किया बाकी की राशि का दिया चेक बाउंस हो गए।

जिसके बाद संपर्क करने पर वह फरार हो गया आरोपी सुरेश तिवारी के खिलाफ इसी प्रकार की धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने लगे पुलिस टीम ने करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी सुरेश तिवारी को शुक्रवार गिरफ्तार किया है आरोपी शातिर किस्म का ठग है जो पता बदल बदल कर अलग अलग जगह किराना सामान संबंधित फर्म खोलता है। आलीशान ऑफिस खोलकर महिला कर्मचारी रखकर ठगी की वारदात को अंजाम देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे