न्यूजीलैंड बनीं ‘पाकिस्तान की नई मोहब्बत’, अख्तर ने किया धोनी का बचाव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जुलाई 2019, 5:35 PM (IST)

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने महेंद्र सिंह धोनी को दिग्गज करार दिया है तो वहीं उनकी सरकार के एक मंत्री ने धोनी के लिए शर्मनाक हार करार दिया है। भारत को बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम विश्व कप से बाहर हो गई।

पाकिस्तान सरकार में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तानियों की नई मोहब्बत न्यूजीलैंड। चौधरी यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए रीट्विट किया, धोनी आप इसी तरह की शर्मनाक हार के हकदार थे। हालांकि अख्तर ने धोनी का समर्थन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, धोनी एक दिग्गज हैं।

वे इस खेल के महान दूत हैं। वे जब तक वहां थे तब ऐसा लग रहा था कि वे भारत को जीत दिला देंगे। हालांकि वे दुर्भाग्यवश भारत को फाइनल में नहीं पहुंचा सके। उन्होंने कहा, विश्व कप में टीम जिस तरह से खेली, उससे भारतीय फैन को खुश होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत जीत के करीब पहुंचकर भी चूक गया। मामूली गेंदों पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नीचे के बल्लेबाजों ने बेहतरीन वापसी की। शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। रोहित बेहतरीन गेंद पर आउट हुए, लेकिन विराट कोहली बहुत दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें आउट देना खराब निर्णय था। गेंद केवल बेल पर लग रही थी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

इसके बाद, जडेजा के आने तक किसी भी बल्लेबाज ने जुझारूपन नहीं दिखाया। धोनी ने भी भारत को मैच में बनाए रखा। यह दुर्भाग्य था कि जडेजा उस गेंद पर आउट हुए जिस पर वे छक्का मार सकते थे। अगर धोनी ने डाइव मारी होती तो वे रन आउट नहीं होते और भारत को जीत दिला दी होती। भारतीय टीम 2013 के बाद से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...