बेंगलुरु रवाना हुए कर्नाटक के बागी विधायक, मिलेंगे विधानसभा अध्यक्ष से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जुलाई 2019, 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीति संकट गत 6 दिनों में लगातार रंग बदल रहा है। पहले 11 विधायकों ने इस्तीफा दिया। अब कुल 14 विधायकों का इस्तीफा हो गया है। इससे सरकार पर संकट में आ गई। बुधवार को भी दो कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। कर्नाटक के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप विधानसभा अध्यक्ष के पास पेश हों। इसके बाद क्या होता है हम शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।

LIVE अपडेट...


-कर्नाटक में क्या होगा? इसका निर्णय आज हो सकता है क्योंकि शाम 6 बजे बागी विधायक विधानसभा विधानसभा से मुलाकात करेंगे। मुंबई के रिजॉर्ट में जो बागी विधायक रुके हुए थे वो सभी मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां से सभी बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। क्योंकि शाम 6 बजे बागी विधायक विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे।
-कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि इस फैसले को वापस लेने की अपील की है, जिसमें उन्होंने सभी बागी विधायकों को आज ही स्पीकर के सामने पेश होने को कहा था। रमेश कुमार की तरफ से इस मोहलत को बढ़ाने की अपील की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुनने के लिए हामी भर दी है। ये मामला अब शुक्रवार को ही सुना जाएगा। ऐसे में गुरुवार शाम को 6 बजे तक विधायकों को स्पीकर के सामने जाना ही होगा।

- कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बहुमत मेरे पास है। मैं इस्तीफा क्यों दूं।

-सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बागी विधायकों को शाम 6 बजे स्पीकर के सामने पेश होने का आदेश दे दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह स्पीकर से मिलकर उन्हें अपने इस्तीफे का कारण बताएं। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से आज ही विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


-कर्नाटक के मुद्दे पर बेंगलुरु से दिल्ली तक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक में विधायक इस्तीफे पर इस्तीफे दे रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में संसद भवन के बाहर राहुल गांधी ने धरना दिया।

शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू होना है, भाजपा इस सेशन को अवैध बता रही है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, स्पीकर रमेश कुमार का कहना है कि अभी तक उन्होंने कोई इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। इसका एक नियम है, वह उसके अनुसार ही काम करेंगे।