गहलोत सरकार ने बदले योजनाओं के नाम, वसुंधरा ने कहा, हमारे कार्यों पर मुहर लगा दी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जुलाई 2019, 6:52 PM (IST)

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने इस बजट में हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बजट में भामाशाह योजना का नाम बदल कर राजस्थान जन आधार कार्ड, ग्रामीण गौरव पथ का नाम बदल कर विकास पथ, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का नाम बदल कर राजीव गाँधी जल संचय योजना, किसान राहत आयोग का नाम बदल कर कृृषक कल्याण कोष किया है। प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र में अंबेडकर भवन की योजना भी हमारी सरकार की है। इससे ही साबित हो जाता है कि हमारी सरकार की योजनाएँ अच्छी थी। जिन्हें इस सरकार को जारी रखना पड़ा।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि इस सरकार का ये पहला बजट है जिससे प्रदेशवासियों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। न सम्पूर्ण किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ हुआ न बेरोजगारों को भत्ता मिला। कुल मिला कर इस बजट से युवा, महिला, किसान, व्यापारी, गरीब यहाँ तक कि आमजन को निराशा ही हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे