कर्नाटक पर लोकसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जुलाई 2019, 1:41 PM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा में कर्नाटक सरकार में हो रहे राजनीतिक संकट को लेकर हंगामा हो गया है। आज दूसरे दिन कांग्रेस सदन से वॉक आउट कर गई है। इससे पहले कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कर्नाटक की मौजूदा सरकार को गिराने की घिनौनी साजिश चल रही है। उसे अंजाम देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और राज्य सरकार के मंत्री जो मुंबई गए थे, उन्हें विधायकों से मिलने तक नहीं दिया गया। स्पीकर ने चौधरी को रोकते हुए कहा कि आप पहले भी 2 बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं, इस पर कांग्रेस के सांसद सीट से खड़े होकर सदन में नारेबाजी करने लगे हैं।

कांग्रेस नेता लोकसभा में चौधरी ने फिर से कर्नाटक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां के मंत्री डी के शिवकुमार को विधायकों से मुंबई के एक होटल में नहीं मिलने दिया जा रहा है। होटल पहुंचते ही मंत्री को पुलिस ने घेर लिया और बुकिंग भी रद्द कर दी है।महाराष्ट्र में मार्शल लॉ लागू हो चुका है और मंत्री ही अपने विधायकों से नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और यह बंद होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसका जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि विधायक कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और उसे स्वीकार करने में देरी की जा रही है। होटल में रह रहे विधायकों ने पुलिस को लिखकर दिया है कि हमें शिवकुमार से खतरा है और इस वजह से वहां पुलिस शिवकुमार को रोकने के लिए तैनात थी। लोकसभा में मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया।

बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया...

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक में अवैध रूप से घुसपैठ कर चुके बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं और NRC को सिर्फ पूर्वोत्तर राज्यों तक सीमित नहीं रखा जाए बल्कि कर्नाटक में भी उसे लागू किया जाए। तेजस्वी ने कहा कि करीब 40 हजार बांग्लादेशी कर्नाटक में घुसपैठ कर चुके हैं और टेरर मॉड्यूल में भी इनके शामिल होने के शक जताया जा रहा है।