NZ vs IND Semifinal : 20 साल पहले भी भारत के साथ हुआ था ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जुलाई 2019, 11:30 AM (IST)

मैनचेस्टर/ नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। अब मैच आज पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा जहां आज रुका था।

बारिश होने की वजह से मैच 46.1 ओवर तक ही हो पाया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 211 बनाए थे। लगातार बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में रिजर्व डे पर यानी आज मैच दोबारा होगा। न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर से दोबारा बल्लेबाजी शुरू करेगी। रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम 3 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।

लेकिन क्या आप जानते है, वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार नहीं है जब मैच रिजर्व डे पर होने जा रहा है। इससे पहले भी भारतीय टीम ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी है। 1999 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच भी रिजर्व डे पर मैच खेला गया था। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया था। हालांकि, वह मुकाबाला सेमीफाइनल का नहीं था, बल्कि लीग स्टेज का था। बर्मिंघम के एजबेस्टन में वह मैच खेला गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टॉस जीतकर इंग्लैड की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। उस मैच में भरतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे। उस मैच में राहुल द्रविड़ ने 53 रन और सौरव गांगुली ने 40 रनों की पारी खेली थी।

टीम इंडिया द्वार दिए गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। इस दौरान आंधी-तूफान की वजह से मैच को रोकना पड़ा और मैच को रिजर्व डे के लिए रखा गया। जिस वक्त आंधी की वजह से मैच रुका उस वक्त इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 180 गेंदों में 160 रनों की जरूरत थी।

1999 विश्व कप में रिजर्व डे पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी की शुरूआत की, लेकिन 45.2 ओवर में इंग्लैंड की पूरी टीम 169 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मैच को भरतीय टीम ने 63 रनों से जीत लिया था। सौरव गांगुली को मैच ऑफ द मैच चुना गया था। गांगुली ने 40 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 8 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे। एक बार फिर 20 साल बाद ऐसा मौका आया जब मैच को रिजर्व डे पर रखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम वही कमाल करेगी जो उसने 20 साल पहले करके दिखाया था।

ये भी पढ़ें - ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’