हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जुलाई 2019, 3:51 PM (IST)

हुंडई मोटर्स ने आज मंगलवार को भारत में कोना इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपए है। कोना इलेक्ट्रिक भारत की पहली रियल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी सिंगल चार्ज में 452 किमी का ऑल इलेक्ट्रिक रेंज है, जो एआरएआई सर्टिफाइड है। हुंडई कोना ने हुंडई की एसयूवी लाइनअप जॉइन कर ली है, जिसमें वेन्यू, क्रेटा और टकसन इनक्लूड हैं।

भारत में इलेक्ट्रिक विकल्स को लेकर कुछ मिथ्स और कनफ्यूजन हैं और हुंडई कोना स्टेगरिंग माइलेज और सपोर्ट ऑप्शंस के साथ इन्हें दूर करेगी। हुंडई कोना के सिंगल टोन पेंट की कीमत 25.30 लाख और डुअल टोन पेंट की 25.50 लाख रुपए है। यह भारत में शुरू में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में आएगी और इसे बाद में हुंडई के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल किया जा सकता है।

कीमतों को कम रखने के लिए हुंडई लोकली ईवी कंपोनेंट्स को एक्सप्लोर करने का ऑप्शन रखेगी। हुंडई कोना को नेसेसरी ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट के साथ 11 शहरों के 15 डिलरशिप्स के थ्रू रिटेल करेगी। डिमांड को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है। हुंडई कोना 39.2 केडब्लयूएच बैटरी पैक गेट करती है, जिसका फुल चार्ज में 452 किमी माइलेज है।

हुंडई कोना 134.13 बीएचपी और 395 एनएम पीक पावर ऑफर करती है और 9.7 सैकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। हुंडई, कोना एसयूवी के बायर्स के लिए दो चार्जर्स ऑफर कर रही है, जिनमें एक पोर्टेबल चार्जर और दूसरा 7केडब्ल्यूएच एसी वॉल बॉक्स चार्जर है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हुंडई कोना 6 घंटे में 7केडब्ल्यूएच यूज कर चार्ज की जा सकती है। पोर्टेबल चार्जर 3 घंटे में 50 किमी रेंज एड करता है। एक डीसी फास्ट चार्जर भी है, जो 57 मिनट में ही एसयूवी को 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है। हुंडई कोना में 17.7 सीएम फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ सहित कई फीचर्स से लोडेड है।

सेफ्टी फीचर्स में 6 एअरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, ईएससी, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स कैमरा, टीपीएमएस शामिल हैं। कोना इलेक्ट्रिक चार ड्राइव मोड ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट में है। हुंडई इंडिया 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर विकल वारंटी और 3 साल/160000 किलोमीटर बैटरी वारंटी ऑफर कर रही है।