IND vs NZ Semifinal : इस मामले में रोहित से आगे हैं कोहली, ये हैं टॉप-6

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 जुलाई 2019, 6:30 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड में जारी विश्व कप में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं। रोहित पांच शतक जमाकर इतिहास रच चुके हैं। अब भारत को मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना करना है।

वैसे तो इस मुकाबले में भी रोहित से उम्मीदें रहेंगी, लेकिन हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें वे भारतीय कप्तान विराट कोहली से पीछे हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

कोहली ने 23 अक्टूबर 2016 को मोहाली में 134 गेंदों पर नाबाद 154 रन ठोके थे। उनके बल्ले से 16 चौके और एक छक्का निकला। इस मैच में भारत 10 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता और कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अब हम देखेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से खेली गई 5 और सबसे बड़ी पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर

कब : 8 नवंबर 1999
कहां : हैदराबाद
पारी का विवरण : नाबाद 186 रन, 150 गेंद, 20 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 174 रन से जीता

सचिन तेंदुलकर

कब : 8 मार्च 2009
कहां : क्राइस्टचर्च
पारी का विवरण : नाबाद 163 रन, 133 गेंद, 16 चौके, 5 छक्के
नतीजा : भारत 58 रन से जीता

सौरव गांगुली

कब : 11 नवंबर 1999
कहां : ग्वालियर
पारी का विवरण : नाबाद 153 रन, 150 गेंद, 18 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 14 रन से जीता


ये भी पढ़ें - नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...

राहुल द्रविड़

कब : 8 नवंबर 1999
कहां : हैदराबाद
पारी का विवरण : 153 रन, 153 गेंद, 15 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 174 रन से जीता

रोहित शर्मा

कब : 29 अक्टूबर 2017
कहां : कानपुर
पारी का विवरण : 147 रन, 138 गेंद, 18 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 6 रन से जीता

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य