अलीगढ में मुस्लिम महिला को भाजपा की सदस्यता लेना महंगा पड़ा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 जुलाई 2019, 10:13 AM (IST)

अलीगढ। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेना एक मुस्लिम महिला काे मुसीबत में डाल दिया है। मुस्लिम महिला ने भाजपा की सदस्यता लेने पर उसके मकान मालिक ने मकान खाली करने के लिए कह दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उसके मकान मालिकों ने उसे घर खाली करने को कह दिया है। यह मामला थाने तक पहुंच गया है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अलीगढ़ निवासी गुलिस्ताना ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, लेकिन, जब उनके मकान मालिक को यह बात पता लगी तो उन्होंने उसे तुरंत घर खाली करने को कह दिया है। गुलिस्ताना ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक ने उनके साथ बदतमीजी भी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मामले में अलीगढ़ के SSP आकाश कुलहारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि मकान मालिक ने गुलिस्ताना से बिजली के बिल के 4000 रुपए मांगे थे। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, बीच में ही बहस उसके बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर भी तीखी बहस छिड़ गई। इसके बाद अब शिकायत दर्ज कर ली गई है। आपको बताते जाए कि 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की है।