बुमराह ने पूरे किए 100 वनडे विकेट, इस मामले में दूसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 जुलाई 2019, 4:17 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के प्रतिभावान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए खेलते हुए 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं। वे मोहम्मद शमी के बाद सबसे तेजी से विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह ने 57वें वनडे मैच के दौरान यह कारनामा किया।

लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबला खेलते हुए बुमराह ने दिमुथ करुणारत्ने का विकेट लेने के साथ ही शमी को विकेटों की दौड़ में पार कर लिया है। शमी ने 56 मैचों में 100 वनडे विकेट लिए थे। बुमराह ने बाद में कुशल परेरा और एंजेलो मैथ्यूज के भी विकेट हासिल किए। बुमराह ने इस मैच में 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित जयसूर्या ने स्टैंड से देखा भारत-श्रीलंका मैच



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लीड्स। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दो साल के लिए प्रतिबंधित किए गए महान बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या शनिवार को हेडिंग्ले में स्टैंड में बैठकर भारत और श्रीलंका का विश्व कप मैच देखते नजर आए। वे स्टैंड में श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान अरविंदा डी सिल्वा के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे।

जयसूर्या को फरवरी में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण क्रिकेट संबंधित सभी गतविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) का जांच में सहयोग न करने का भी आरोप था। साथ ही उन पर जांच में देरी करने का आरोप भी है।

ये भी पढ़ें - नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...