उत्तर प्रदेश:मेरठ जिला पंचायत के उपचुनाव के दौरान फायरिंग, एक की मौत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 जुलाई 2019, 11:00 AM (IST)

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान प्रत्याशी विजया धामा की गोली से एक समर्थक की मौत हो गई। एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि है कि प्रधान पक्ष भाजपा समर्थित प्रत्याशी का ही समर्थक था। प्रधान पुत्र अमित ने सपा समर्थित प्रत्याशी के एजेंट व विजय धामा के झगड़े में बीच-बचाव कर रहा था। इसी दौरान विजय धामा ने पिस्टल से फायरिंग की,जिसमें अमित की मौत हो गई। पुलिस ने पथराव कर रहे आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद विजय धामा के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डीएम ने बताया कि चुनावों के बाद, एक उम्मीदवार विजय धामा ने बूथ से 1 किमी दूर अपने समर्थकों के साथ हवा में फायरिंग की। अमित को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। भाजपा के जिलाध्यक्ष रवींद्र भड़ाना ने कहा कि आरोपित का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। वो पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी नहीं हैं। जिला पंचायत वार्ड-34 के उपचुनाव के लिए दो ने आवेदन किया, किंतु पार्टी की क्षेत्रीय एवं जिला इकाई ने इस सीट को रिक्त छोड़ने की बात कही। किसी को भी सिंबल या समर्थन नहीं दिया।