पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय, दो लोगों की मौत,बयाना में बांध टूटा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 जुलाई 2019, 09:37 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश में कई जिलों में मानसून के सक्रिय होने से गर्मी से राहत मिली है। रविवार सुबह से ही अजमेर में तेज बारिश शुरु हाे गई है।अजमेर की कच्ची बस्ती में मकान ढह गए। नीचली बस्तियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में 15 जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। भरतपुर के बयाना में बांध टूट गया है। छोटा उदयपुर में आज तेज बारिश हुई है। बारिश के बाद कई सड़कें और पुल बह गए हैं।
शनिवार को गुलाबी नगर में पूरे दिन शहर में घने बादल छाए रहे और झमाझम बारिश हुई। रविवार को जयपुर में बादल छाए हुए हैं। मानसून पूर्वी राजस्थान पर बिलकुल छा गया है। जयपुर, प्रतापगढ, बांसवाडा, काेटा,अजमेर, सीकर, डूंगरपुर, दौसा सहित कई जिलों तेज बारिश हुई। भरतपुर के बयाना में बांध टूट गया है। जयपुर में दिनभर में 71.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में 15 जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। बांसवाड़ा के चोरा छोटा गांव में शनिवार सुबह मकान ढहने से 12 साल की अनुज की मौत हो गई । पाली के गोलकी गांव में नाडी में डूबने से वृद्ध पूनम सिंह की मौत हो गई।
बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं। उदयपुर में भी झीलों में पानी बढ़ गया है। साथ ही बूंदी के बरधा बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है।

दौसा के सिकराय, लालसोट व बांदीकुई में 2-2 इंच बारिश हुई है। सूखे पड़े 18 बांधो में से एक में बारिश के बाद पानी आया है। जब कि गेटोलाव बांध में 9 इंच पानी आया है। चुरू के सुजानगढ़ में दिन में शाम जैसा नजारा देखने को मिला।