...क्योंकि हर जिंदगी होती है कीमती, इन्होंने दिया यह पैगाम, देखें वीडियो

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 जुलाई 2019, 3:42 PM (IST)

भागती-दौड़ती जिंदगी में अक्सर देखने में आया है कि इंसान दूसरों की जिंदगी को बहुत कम अहमियत देता है। हमें आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं, जहां घायल काफी देर तक तड़पता रहता है लेकिन कोई उसे संभालता नहीं। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो यह संदेश दे रहा है कि हर जिंदगी कीमती होती है और हमें संकट के समय आगे बढक़र मदद करनी चाहिए।

दरअसल मुंबई में हुई तूफानी बरसात ने वहां के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। यह वीडियो भी इस बरसात से ही जुड़ा हुआ है। मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पुलिस ऑफिसर पीसी प्रकाश पवार ने एक कुत्ते को डूबने से बचा लिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुत्ता तैरता हुआ उस पुलिसकर्मी के पास आ जाता है जो उसे उठाकर सडक़ के किनारे तक पहुंचा देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस ट्वीट को एक दिन में ही 3500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका था और 17700 से ज्यादा लाइक मिल गए। सोशल मीडिया के यूजर्स पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इस वीडियो को देख रहे हैं, वे किसी को भी मुसीबत में पाकर उसकी जान बचाने के लिए पहल करने में जरा भी देरी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें - मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों