राजस्थान: मानसून का जयपुर में प्रवेश, 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 जुलाई 2019, 10:47 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में मानसून आगे बढने के साथ भीलवाड़ा, अजमेर, भरतुपर, बांसवाड़ा और चूरू सहित कई जिलों में जबरदस्त झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर जिले के बस्सी, मोहनपुरा, कानौता, तूंगा, दौसा जिले में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश हुई। जयपुर शहर में सुबह से बादलों ने डेरा डाल लिया और साढे दस बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। प्रदेश भर में 7,5 इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। 22 जिलों में यलाे अलर्ट घोषित कर दिया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोटा बैराज के 2 गेट 1-1 फीट खोला...मानसून के बादल कोटा, अजमेर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में जमकर बारिश की। कोटा में स्टेशन इलाके के बजरिया बाजार में नाला चोक होने से पानी हाड़ौती संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्ताल और जेके लॉन अस्पताल परिसर में एक-एक फीट पानी भर गया था। चंबल कैचमेंट एरिया में बारिश होने से कोटा बैराज में पानी का स्तर 851 से 852.20 फीट पर आ गया हे। इस पर कोटा बैराज के 2 गेट 1-1 फीट खोलकर उसका 2500 क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ना शुरू कर दिया गया। अजमेर के रूपनगढ में 14 साल के एक किशाेर इरफान की नाडी में डूबने से मौत हो गई है। नागौर जिले के कुलियाणा में बारिश से ग्रामीण रूपाराम ज्याणी का निर्माणाधीन भवन गिर गया।