आपदा प्रबंधन पर NGO के लिए आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 03 जुलाई 2019, 6:57 PM (IST)

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में प्रभावशाली आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और कांगड़ा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वादान में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता एडीएम मस्त राम भारद्वाज ने की।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जन संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर लोगों को आपदा की स्थिति में बेहतर तरीके से निपटने बारे बताया जा रहा है साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जगहों पर मॉकड्रिल एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को शिक्षित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला में कार्यरत विभिन्न एनजीओ को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को लेकर प्रशिक्षित करने की नई शुरूआत हुई है तथा इससे जिला प्रशासन को भविष्य में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक अपादाओं से प्रभावशाली ढ़ग से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से सम्बन्धित जानकारी अथवा सूचना कोई भी व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1077 पर दे सकते हैं।

कार्यशाला का संचालन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ नवनीत यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिले की 24 गैर सरकारी व 4 सरकारी संस्थाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान राज्य इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक व डीडीएमए कांगड़ा के जिला समन्वयक रोबिन कुमार के मार्गदर्शन में जिला इंटर एजेंसी ग्रुप का गठन किया गया जिसमें 9 कोर ग्रुप सदस्यों सहित कुल 24 सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं शामिल हैं। यह इंटर एजेंसी ग्रुप जिला में बेहतर आपदा प्रबन्धन के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास करेगा। कोर्ड साक्षरता गैर सरकारी समिति के पदाधिकारी नरेन्द्र पॉल जिला इंटर ग्रुप के संयोजक चुने गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे