इस्कॉन की रथ यात्रा में शामिल होंगी नुसरत जहां, उसी दिन है शादी का रिसेप्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 जुलाई 2019, 4:38 PM (IST)

कोलकाता। बंगाली अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने 4 जुलाई को कोलकाता में अपनी रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम उसी दिन है, जिस दिन जहां की शादी का रिसेप्शन है। जहां ने मंगलवार को आमंत्रण स्वीकार करते हुए ट्वीट किया, "आमंत्रण के लिए धन्यवाद इस्कॉन कोलकाता। इस समावेशी कार्यक्रम के साथ जुड़ने में मुझे खुशी होगी।" इस्कॉन ने कहा कि जहां 'सामाजिक समरसता' हासिल करने की दिशा दिखा रही हैं।

अभिनेत्री ने इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास के एक संदेश को भी रीट्वीट किया। संदेश में लिखा है, "इस्कॉन कोलकाता रथ यात्रा उस सामाजिक समरसता का एक उदाहरण है जहां हमारे मुस्लिम भाइयों के द्वारा भी भगवान के रथ बनाए गए हैं। भगवान के कुछ सबसे सुंदर कपड़े भी हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा बनाए गए हैं और वे हमारे कुछ मंदिरों में दशकों से ऐसा कर रहे हैं।"

सभी धर्मों को सम्मान देने की मेरी सोच नहीं बदल सकती : नुसरत




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सभी धर्मों को सम्मान देने की मेरी सोच नहीं बदल सकती : नुसरत
वहीं, इस्कॉन के प्रवक्ता की तारीफ के बाद नुसरत जहां ने कहा, मैं धर्मनिरपेक्ष थी, हूं और रहूंगी। सभी धर्मों को सम्मान देने की मेरी सोच नहीं बदल सकती। इससे पहले मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरफ से सिंदूर और साड़ी पहनने को लेकर उनकी आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा था, किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह क्या पहनती हैं क्योंकि ‘धर्म कपड़ों से परे होता है।’

नुसरत जहां ने एक वीडियो संदेश भी साझा किया जिसमें सभी को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया। युवा सांसद के इस रुख पर धन्यवाद देते हुए दास ने लिखा, "आप वास्तव में आगे का रास्ता दिखा रही हैं।

दूसरों के विश्वास का सम्मान करना और उन्हें तवज्जो देना और उनके उत्सवों और समारोहों में भाग लेना उस सामाजिक सद्भाव को प्राप्त करने का एक निश्चित तरीका है।"

बता दें, इस्कॉन 1971 से रथयात्रा का आयोजन करता रहा है और यह 48वीं यात्रा होगी। सांसद ने हाल ही में कोलकाता के एक उद्योगपति से शादी की थी, जिसके बाद संसद में शपथ के दौरान मंगलसूत्र पहने और सिंदूर लगाए पहुंचने पर वह सुर्खियों में आ गई थीं। अदाकारा और उनके पति अन्य फिल्म सितारों के साथ समारोह में मौजूद रहेंगे।