मंयक के नाम पर ICC की मंजूरी, अभी तक नहीं खेला एक भी वनडे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 जुलाई 2019, 8:29 PM (IST)

बर्मिंघम। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के स्थान पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी। शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं।

उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 28 वर्षीय मंयक को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है। आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि पुरुष विश्व कप-2019 की तकनीकी समिति ने शंकर के स्थान पर मयंक को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मंयक को हालांकि विश्व कप के लिए स्टैंडबाई भी नहीं चुना गया था। वे अभी तक एक भी बार भारत की वनडे टीम में नहीं चुने गए। मयंक हालांकि भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और बीते साल ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका भी योगदान था। वे दो टेस्ट में 195 रन बना चुके हैं। मयंक आईपीएल-12 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य थे।

ये भी पढ़ें - BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित