विश्व कप में युजवेंद्र चहल बने सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 जुलाई 2019, 7:19 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत को रविवार को बर्मिंघम में खेले गए विश्व कप मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 337/7 रन बनाए।

जॉनी बेयरस्टॉ (111) ने शतक और बेन स्टोक्स (79) व जेसन रॉय (66) ने अर्धशतक जमाए। जसप्रीत बुमराह को छोडक़र सभी भारतीय गेंदबाज खासे महंगे साबित हुए, लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तो ठुकाई के मामले में रिकॉर्ड ही बना दिया।

चहल ने 10 ओवर में कोई भी मेडन डाले बगैर 88 रन पिटवाए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। चहल वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 28 साल के चहल 47 वनडे में 82 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उनके 31 टी20 मैच में 46 विकेट भी हैं।

अब हम देखेंगे वनडे विश्व कप के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन खर्चने वाले 5 और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवागल श्रीनाथ

कब : 23 मार्च 2003
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-87-0
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता

करसन घावरी

कब : 7 जून 1975
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-75-1
नतीजा : इंग्लैंड 202 रन से जीता


ये भी पढ़ें - केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...

रविचंद्रन अश्विन

कब : 14 मार्च 2015
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-75-1
नतीजा : भारत 8 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता

मोहित शर्मा

कब : 26 मार्च 2015
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-75-2
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 95 रन से जीता

आशीष नेहरा

कब : 1 मार्च 2003
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-74-2
नतीजा : भारत 26 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद