रियलमी 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में करेगी लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 30 जून 2019, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी मोाबाइल्स जल्द ही भारत में अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रियलमी के इस फोन में सैमसंग का GW1 सेंसर होगा। रियलमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सेठ ने एक फोटो भी ट्वीट किया है जो कि कंपनी के 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन से क्लिक की गई है।

शाओमी भी कर रही है काम...

पिछले सप्ताह ही आई एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाओमी रेडमी सीरीज के तहत 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में एमआईयूआई कैमरा एप के अल्ट्रा पिक्सल मोड का संदर्भ भी दिया गया था।

64 मेगापिक्सल के सेंसर में ट्रेट्रासेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। 64 मेगापिक्सल कैमरे के वाटरमार्क का वाले फोटो के भी सामने आने का दावा किया गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 64 मेगापिक्सल वाले फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

सैमसंग भी लॉन्च कर सकता है नया फोन..

शाओमी और रियलमी के अलावा खबर है कि सैमसंग भी गैलेक्सी ए सीरीज के तहत 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है। सैमसंग के इस अपकमिंग मॉडल का नाम गैलेक्सी ए70 बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे