गूगल मैप्स ने बताया गलत रास्ता, जानिए फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 30 जून 2019, 3:50 PM (IST)

आजकल के समय में कुछ भी सर्च करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है। क्योंकि उनकी आज की तकनीकी पर ज्यादा भरोसा करते है। इंटरनेट के जरिए आज के समय में बड़ी से बड़ी समस्या आसानी से हल हो जाती है। आज के दौर में रास्ता ढूंढना बहुत आसान हो गया है। लेकिन कभी-कभी ये हमारे लिए जी का जंजाल भी बन जाती है।

वैसे आज के समय में कही भी जाना हो तो लोग गूगल मैप्स के इस्तेमाल करके आसानी से उस जगह पहुंच जाते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गूगल भी गलत रास्ता बता सकता है। जी हां, ये सच है।

हाल ही में अमेरिका के कोलोराडा में गूगल मैप ने एयरपोर्ट जा रही 100 गाडिय़ों को गलत रास्ता बताया और उन्हें कीचड़ पहुंचा दिया। आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यही सच है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे आगे चल रही दो गाडिय़ां कीचड़ में बहुत बुरी तरह फंस गई थी, जिसकी वजह से पीछे चल रही 100 गाडिय़ों का रेला लग गया था। खबरों के मुताबिक, कोलोराडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जाने वाली सडक़ पेना बुलेवार्ड पर हादसा हो गया था। जिसकी वजह से वहां जाम लग गया। ऐसे में एयरपोर्ट जानेवालों को जल्दीबाजी होती है क्योंकि उन्हें जल्दी पहुंचकर चेक इन करना होता है और बोर्डिंग पास लेना होता है।

सडक़ पर लगे जाम के कारण गूगल मैप ने ड्राइवर को शॉर्टकट बताया। फिर क्या था, एक के बाद एक सभी गाडिय़ां कीचड़ में जा पहुंची। बता दे, उस सडक़ पर कुछ दिन पहले ही बारिश हुई थी, सडक़ कच्ची होने की वजह से वहां बहुत ज्यादा कीचड़ जमा हो गया था। जिसकी वजह से गाडिय़ों को मोडऩा भी मुश्किल हो गया था।

ये भी पढ़ें - गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार